Please Donation Of Navjiwankrishi.blogspot.com

विशेष :-

navjiwankrishi.blogspot.com को कृषि के क्षेत्र में अपना योगदान देने व छोटे-बड़े शहरो से दूर -दूरदराज के गावों के छोटे-छोटे कृषि कार्य से जुड़े लोगो की मदत करने , अर्थात उन्हें कृषि कार्य को बेहतर ढंग से करने वा इस काम से अच्छा लाभ कमाकर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बना सके , इस उद्देश्य से मैंने यह छोटे से ब्लॉग 2019 से संचालित कर रहा हूँ , मेरा उद्देश्य हैं की , सुदूर पिछड़े गाव में निवास करने वाले छोटे-छोटे कृषि से जुड़े लोगो को कृषि से जुड़े हुए तमाम तकनिकी जानकारी को उन लोगो को समझना और उनके खेतो में होने वाले फल सब्जी अनाज आदि को विक्रय करने के लिए उचित बाजार की जानकारी देना हैं , साथ ही बदलते परिवेश में लोगो की मांग के अनुसार नई पशुपालन ,फसलो आदि को अपने खेतो में उगाना या पालना और उससे होने वाले उत्पाद को  एक उच्च क्वालिटी के नय प्रोडक्ट में बदलकर बाजार तक लाने की एक छोटी सी पहल हैं , जिससे किसानो की आर्थिक स्थिति मजबूत हो एवं उनके समस्त परिवारों को साल के अधिकतर समय तक रोजगार मिल सके , आज के समय में बेरोजगारी एक भारी समस्या बन कर उभर रहा हैं ऐसे में जिन लोगो के पास रोजगार हैं वो आमिर हो रहे हैं और जो लोग बेरोजगार हैं उनके आर्थिक स्थिति लगातार कमजोर हो रहे हैं। चुकी भारत एक ग्राम्य और कृषि प्रधान देश हैं और इस देश में एक दसक पहले लगभग 78 % लोग कृषि से जुड़े थे जो अब घटकर लगभग 70 % के करीब हैं , चुकी देश कृषि प्रधान होने के करण सबसे ज्यादा रोजगार की संभवना कृषि पर हैं , किन्तु कृषि से जुड़े लोगो को कृषि उत्पाद की वर्तमान में मांग, किसानो को अपने उत्पाद बेचने के लिए ठीक से बाजार का ना मिलना वा किसान अपने उत्पाद को नए उच्च क्वालिटी के उत्पाद में कैसे बदले इसके बारे में जानकारी नही होता जिससे कृषि कार्य में जुड़े लोग  अपना आर्थिक स्थिति को मजबूत नही कर पाते हैं , और कृषि कार्य को छोड़कर शहरो की ओर पलायन करते हैं।  ऐसे में बेरोजगारी तो बढती ही हैं साथ में खाद्यान की समस्या भी उत्पन्न होता हैं , ऐसा संकट बहुत  क्षेत्र में हाल ही में कोरोना संकट के दौरान देखा गया हैं , 

मैंने पिछले साल 2019 में जून से जुलाई महीने में  अपने क्षेत्र के कुछ गाव की किसानो को बीज उपचार , उन्नत बीजो का उत्पादन , उच्च गुणवत्ता के जैविक खाद बनाने , तथा मशरूम उत्पादन के बारे में छोटा -छोटा प्रशिक्षण दिया था जिसमे लगभग 100 किसान सामिल हुए  और उन किसानो में से अधिकतर किसानो को उस प्रशिक्षण से बहुत लाभ हुआ हैं। 

मेरे द्वारा बहुत ही छोटे स्तर पर किसानो के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था करना दर्जनों किसानो के लिए लाभकारी सिद्ध होने के कारण मैं इस काम को  आने वाले समय में और अधिक विस्तार करना चाहता हूँ। जिसके लिए मुझे आर्थिक रूप से लोगो की मदद की जरुरत हैं। 

2019 की प्रशिक्षण में लगभग 66,748 रूपए का खर्च आया था जिसमे मैंने प्रशिक्षण में सामिल होने वाले किसानो को बीज उपचार  के लिए दवाई , उन्नत बीज , मशरूम बीज , आदि का निशुल्क वितरण किया था। ऐसे में आने वाले समय में किसानो को और अधिक विस्तार और चीजो के बारे में प्रशिक्षण देने की योजना हैं जिसका खर्च लाखो रूपए तक आ सकता हैं।  अतः लोगो से मेरा निवेदन हैं की , दूरदराज, गावो की किसानो की कृषि कार्य को बेहतर और मजबूत  बनाने के लिए जो मेरे द्वारा छोटे-छोटे अपने स्तर पर प्रशिक्षण का आयोजन किया जायेगा उसके लिए अपने बहुमूल्य धन में से कुछ राशि यह भी दान करे जिससे किसानो की मदद करने में आसानी हो

--------------------------------------

मेरे बारे में :-

मेरा नाम बीरन सिंह हैं और मैं ग्राम मादन , पोस्ट पाली , जिला कोरबा , छत्तीसगढ़ से हूँ।  मेरा एक छोटा सा परिवार हैं जिसमे हम मत्रा 4 सदस्या हैं और हमारा पूरा परिवार शुरु से ही कृषि कार्य से जुड़ा हुवा हैं  हमारा कृषि भूमि भी बहुत कम होने में कारण small farmer की श्रेणी में आते हैं लेकिन टिकाऊ खेती के करण सब कुछ अच्छा हैं , मैं कृषि के क्षेत्र में BSC (ag) 2017 में इन्द्रगंधी कृषि विश्वविद्यालय से पढाई किया हूँ।  

मुझे कृषि कार्य से जुड़े हुए सभी काम बहुत अच्छा लगता हैं साथ ही कृषि के क्षेत्र में हमेसा नया करने में दिलचस्पी होता हैं ,जिसके करन मैंने अपना उद्यान विस्तार अधिकारी की नौकरी को ज्वाइन नही किया और अपने खेतो में ही काम करना पसंद किया साथ ही  अपने रोजगार का जरिया भी कृषि को बनाने का फैसला किया। और इस काम में मैं काफी हद्द तक सफल भी हुवा हूँ , मैं कृषि को एक व्यावसाय के रूप में देखता हूँ , और किसानो को भी यही सलह देता हूँ की वर्तमान में  अपने कृषि को एक व्यावसाय के रूप में करे , और आने वाले समय में लोगो में अधिक मांग होने वाले चीजो को ध्यान में रखते हुए , अपने कृषि कार्य को करे साथ ही जितना हो सके सभी कृषि उत्पाद को जैविक तरीके से उत्पादित करे जिससे वर्तमान में कृषि उत्पादन से  फैले रासायनिक प्रभाव को नियंत्रित कर सके जिससे वर्तमान में होने वाले गंभीर बीमारी में भी कमी आयेगा |

जहा तक थोड़ी बहुत टेक्निकल जानकारी की बात हैं तो मैं अपने कॉलेज लाइफ के अंतिम समय में ही ब्लॉग / वेबसाइट पर काम कर रहा था और ऑनलाइन से हो सकने वाले कामो को हमेसा ट्राई करता था जिससे मुझे वर्तमान में जो मैं कर रहा हूँ वह   संभव हो सका हैं।  


डोनेशन किसे करना हैं और कैसे करना हैं :-

डोनेशन सिर्फ मेरे नाम (बीरन सिंह ) के  खाते में ही कर सकते हैं जो सीधे मेरे बैंक खाते में। खाता नंबर  या UPI या फिर  पेमेंट गेटवे से हो सकता हैं। ध्यान रहे डोनेशन देने के बाद यदि चाहे तो आप (पेमेंट गेटवे पर डोनेशन देने को छोड़कर )अपना नाम पता और पेमेंट की पावती ईमेल कर सकते हैं।  ऐसा इसलिए क्योकि यदि जरुरत से अधिक राशि हो जाने पर मैं जितना राशि प्रशिक्षण पर खर्च हो सकता हैं उससे अधिक राशि को डोनेशन देने वालो को वापास करने के लिए सपर्क कर सकू , इससे मुझे इस पेज पर जानकारी देने में भी सुविधा होगा की डोनेशन से कितना राशि प्राप्त हुवा  और कितना बाकि हैं और कितना वापास किया  :-

मेरा बैंक खाता की जानकारी 
बैंक का नाम :- SBI
खाता नंबर :- 32940067208
FSCI कोड :- SBIN0006899
खाता धारक का नाम :- बीरन सिंह 
------------------
UPI नंबर :-  गूगल पे 7610266658
---------------
 पेमेंट गेटवे लिंक  :-    Pay To Donation 
-------------------
ईमेल पता navjiwankrishi@gmail.com 

नोट :- यदि किसी को भी  Navjiwankrishi.blogspot.com को Donation  देने से पहले मुझे संपर्क करना चाहते हैं तो केवल सुबह 10:00 AM से 8 PM तक संपर्क कर सकते हैं , यदि किसी वजह से किसी कॉल को एक बार में रसीव नही किया गया तो दुबारा काल ना करे मेरे द्वारा उन्हें वापस कॉल किया जायेगा . मोबाइल नंबर 7610266658 , साथ ही इसी नंबर पर sms या whatsaapp कर सकते हैं . 




आज तक की डोनेशन राशि
0,00252

जरुरत राशि 
3,15000

बाकि राशि 
3,14748

डोनेशन धारक को वापसी राशि 
00

डोनेशन कर्तो की संख्या 
2

 
BSingh




Translate

 PM-किसान सम्मान निधि 

के लिए 

ऑनलाइन आवेदन करे 

किसान क्रेडिट कार्ड 

के लिए 

ऑनलाइन आवेदन करे 

 प्रधान मंत्री फसल बीमा 

के लिए 

ऑनलाइन आवेदन करे 

Importance Of Link

https://navjiwankrishi.blogspot.in/p/all-in.html

https://navjiwankrishi.blogspot.com/p/blog-page_16.html



    
==============================
              





Popular Posts