PM-किसान सम्मान निधि के अंतर्गत भारत देश भर के सभी भूमि धारक किसानो को प्रति वर्ष 6000 रूपए , दो-दो हज़ार की तीन किस्तों में सीधे किसानो के खाते में दिए जा रहे हैं इससे किसानो को खेती के लिए बीज या खाद , दवाई आदि लेने में मदत हो रहा हैं , यह उन छोटे किसानो के लिए बहुत लाभकारी हैं जो अपने खेती को करने के लिए कर्ज लेते थे अब उनमे थोडा बहुत रहत मिल रहा हैं |
- PM-किसान सम्मान के लिए पात्रता
- PM- किसान सम्मान के लिए आवश्यक दस्तावेज
- PM- किसान सम्मान निधि के लिए कैसे आवेदन करे
किसान सम्मान निधि किसानो को एक प्रकार से प्रति माह पेंसन की तरह ही दिया जा रहा जिसकी माशिक राशि 500 रूपए हैं जो साल भर के अन्दर प्रति 4 माह में 2000 रूपए किसानो के खाते में सीधे भेज दिए जाते हैं कुछ विशेष स्थिति में यह राशि जल्दी जल्दी भी खाते में भेज दिए जाते हैं जैसे की 2020 में कोविड-19 की वजह से 9 माह के अन्दर ही 3 किस्त किसानो के खाते भेज दिए गए | PM-किसान सम्मान निधि के लिए पात्रता
प्रधान मंत्री -किसान सम्मान निधि के लिए वे सभी किसान जिनके पास कृषि योग्य भूमि हो तथा उनका रिकॉर्ड सरकारी दस्तावेज में दर्ज ( B1 या पर्ची ) हो इसके लिए पात्र होंगे , इसके अलावा किसानो का आधार कार्ड, और कोई भी बैंक का पासबुक (खाता ) होना अनिवार्य हैं , इस योजना का लाभ सभी छोटे बड़े किसानो को मिल सकता हैं और उनकी राशि भी एक सामान होगा |
PM-किसान सम्मान निधि के लिए आवश्यक दस्तावेज
- भूमि की रिकॉर्ड ( B1, या B2 जिसमे भूमि की खसरा नंबर व रकबा और साथ में किसान की जानकारी लिखा हो)
- आधार कार्ड
- बैंक खाता
PM-किसान सम्मान निधि के लिए आवेदन कैसे करे
- यदि किसानो के पास उपर दिए गए दस्तावेज हैं तो किसान अपने नजदीक के कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) में जाकर इसका ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए उन्हें अधिकतम 50 रूपए का चार्ज देना होगा , जब किसान सम्मान निधि का शुरुवात हुवा था तब इसके लिए ग्राम पंचयत स्तर पर अवश्यक दस्तावेज जमा कराये जा रहे थे , किन्तु बहुत सरे ऐसे किसान हैं जिनको अभी भी यह राशि नही मिल रहा हैं जिसका कारण , या तो किसान अप्लाई ही नही किया होगा या फिर गलत दस्तवेज देने के करण निरास्त कर दिया गया होगा , ऐसे किसान कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) में जा कर अपना दस्तावेज देकर कर अप्लाई कर सकते हैं या फिर जिस किसान का निरस्त हुवा हैं उसका संही जानकारी देकर फिर से अप्लाई कर सकते हैं |
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले अपने CSC I'D पर लॉग इन करे और फिर दसबोर्ड के सर्च बॉक्स में PM-kisan लिखे अब जो आप्शन PM-kisan दिखाई दे उसे क्लिक करे
- और अब यह एक अलग विंडो में पेज ओपन होगा जहा पर पहला आप्शन Correct Aadhaar number के माध्यम से किसान का आधार नंबर देकर यह चेक किया जा सकता हैं की वह किसान पहले अप्लाई किया है या नही , उसके बाद दूसरा आप्शन Farmer Registration नए किसानो को रजिस्ट्रेशन करने के लिए होता हैं यदि किसान पहले से अप्लाई नही किया हैं तो इस आप्शन को क्लिक करे और किसान की सभी जानकारी भर कर सबमिट कर दे
- तीसरा आप्शन Edit Farmer Detail होता है जिसमे किसान की फॉर्म को उसके आधार नंबर डाल कर फिर से सुधार कर सकते हैं
- चौथा आप्शन Know the Beneficiary Status हैं जिसमे किसान का आधार नंबर या खाता नंबर या फिर मोबाइल नंबर डाल कर खाते में कब पैसा आया या नही आया उसका जानकारी देख सकते हैं
- make payment:- के आप्शन पर यदि किसान तुरंत फीस जमा नही करता तो उसका फीस इसके माध्यम से जमा कर सकते हैं जिसके लिए उस किसान का आधार नंबर डालकर सर्च करना होगा उसके बाद सभी जानकारी दिखाई देगा
- Status Registered Farmer Report :- इस आप्शन में किसान का आधार कार्ड नंबर डालकर किसान की फार्म की स्थिति जान सकते हैं यदि किसान की फार्म रिजेक्ट दिखा रहा हैं तो make payment के आप्शन में चेक करे की उसका पेमेंट हुवा है या नही यदि make payment का आप्शन आये तो उसे पेमेंट कर दे और यदि make payment का आप्शन ना आये तो Edit Farmer Detail पर चेक करे और संही जानकारी भरकर सबमिट कर दे




