किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए बैंको का चाकर लगाना बंद ? किसानो की परेशानी को देखते हुए किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए किसानो के लिए ऑनलाइन पोर्टल जारी किया गया हैं जिसके अंन्तर्गत किसान अधिकतम 50 रूपए का शुल्क देकर अपना नया किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकता हैं या फीर अपने किसान क्रेडिट कार्ड का नवीनीकरण कर सकता हैं वो भी बिना बैंक जाये , 


किसान क्रेडिट कार्ड क्या होता हैं ?

किसान क्रेडिट कार्ड , किसानो की बैंकिंग या वित्तीय सुविधा का लाभ देने के उदेश्य से किसानो की जानकारी को बैंक अपने पास रखता हैं और किसानो को एक खाता या क्रेडिट कार्ड  देता हैं जिसके माध्यम से किसान बैंक से कभी भी आसानी से लोन ले सके और अपने वितीय जरुरत को पूरा कर सकता हैं |
हल ही में (2020 ) में प्रधान मंत्री ( नरेद्र मोदी ) ने किसानो के लिए योजना बनाई हैं जिसके तहत किसान अपने क्रेडिट कार्ड से 160000 तक का कर्ज बिना कोई सेक्रेटी के किसी भी बैंक से ले सकता हैं वो भी बहुत कम ब्याज में ,


किसान क्रेडिट कार्ड के लाभ 

यदि किसानो के पास किसान क्रेडिट कार्ड हैं तो वह किसी भी बैंक से अपने किसी भी प्रकार की जरुरत को पूरा करने के लिए कर्ज ले सकता हैं वो भी बहुत कम ब्याज में और  लोन लेने के लिए बार बार कागजात बनवाने की भी जरुरत नही होता हैं , कई बार किसानो के कर्ज भी विषम परिस्थिति में माफ़ भी हो जाते हैं , किसान क्रेडिट कार्ड होने से किसान किसी महगे कर्ज को लेने से बच जाता हैं , इसके अलावा बैंक किसानो को जल्दी ही लोन दे देता हैं जिससे किसान अपना कृषि कार्य समय पर पूरा कर सके ,

किसान अपना किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाए 


पहले किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए बैंको का चाकर लगाते थे , लेकिन वर्तमान में किसान, अपना किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकता हैं , जिसके लिए उन्हें  अधिकतम 50 रूपए का चार्ज देना होगा , लेकिन  ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए किसान को PM किसान सम्मान निधि का लाभ मिलता हो तभी वह किसान ऑनलाइन अप्लाई कर सकता हैं अन्यथा वह किसान अपने नजदीक के किसी भी बैंक में जाकर किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकता हैं |
किसान क्रेडिट कार्ड  के लिए क्लिक करे Apply KCC
अब यह एक विंडो खुलेगा उसमे Apply New KCC के आप्शन में क्लिक करे , हो सकता हैं Apply New KCC के आप्शन को क्लिक करने से आधार कार्ड का नंबर डालने के लिए बॉक्स ना खुले , तो फिर से क्लिक करे , और  किसान का आधार कार्ड नंबर डाले , यदि किसान , PM-किसान सम्मान निधि का लाभ लेता हैं तो उसका नाम बैंक खाता की जानकारी अपने आप ले लेगा , यदि किसान ,PM-किसान सम्मान निधि का लाभ नही मिलता हैं तो , यह पर सबसे पहले PM-किसान सम्मान निधि के लिए अप्लाई करना होगा ,
 PM-किसान सम्मान निधि का लाभ लेने के लिए अभी अप्लाई करे Apply PM-Kisan
इसके बाद यदि किसान नया आवेदक हैं तो Fresh apply पर क्लिक करे यदि किसान अपना किसान क्रेडिट को नवीनीकरण करना चाहता हैं तो , तो दुसरे नंबर के आप्शन को क्लिक करे यदि क्रेडिट कार्ड बंद हो गया हैं और उसे चालू कराना चाहता हैं तो तीसरे नंबर के आप्शन को क्लिक करे इसके बाद   किसान का खसरा नंबर , रकबा , और कितना लोन ले सकता हैं , किसान क्या -क्या काम के लिए लोन लेगा , यदि बैंक किसान को कुछ सेकुरेटी मागे तो क्या देगा और वह किस जगह  पर उपलब्ध होगा आदि की जानकारी अच्छे से भरे और फिर सबमिट करके पेमेंट कर दे ,
इसके बाद आपके नजदीक या जिस बैंक में किसान का खाता हैं उस बैंक में किसान की सारी  जानकारी भेज दिया जाता हैं  , जिसके बाद बैंक के कर्मचारी किसान से संपर्क करके किसान को ,किसान क्रेडिट कार्ड दे देंगे |







Translate

 PM-किसान सम्मान निधि 

के लिए 

ऑनलाइन आवेदन करे 

किसान क्रेडिट कार्ड 

के लिए 

ऑनलाइन आवेदन करे 

 प्रधान मंत्री फसल बीमा 

के लिए 

ऑनलाइन आवेदन करे 

Importance Of Link

https://navjiwankrishi.blogspot.in/p/all-in.html

https://navjiwankrishi.blogspot.com/p/blog-page_16.html



    
==============================
              





Popular Posts